होमबिहारBihar Live News - पटना: बाबा रामदेव के खिलाफ डॉक्टरों ने काला...

Bihar Live News – पटना: बाबा रामदेव के खिलाफ डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया, गिरफ्तारी की मांग

राष्ट्रीय आईएमए के आह्वान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. सहजानन्द प्रसाद सिंह, आईएमए बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, आईएमए बिहार के सचिव डॉ. सुनिल कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में योग गुरु बाबा रामदेव के आधुनिक चिकित्सा एवं वैक्सीनेशन के खिलाफ दिये गये वक्तव्य के विरोध में डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया।

आईएमए बिहार के सभी सदस्यों, चिकित्सकों के अन्य संगठनों के चिकित्सकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर चिकित्सीय कार्य किया गया। आईएमए बिहार ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कार्यक्रम को पूरी तरह सफल कार्यक्रम बताया। आईएमए बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार व सचिव डॉ. सुनिल कुमार ने कहा कि संगठन का मानना है कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान एवं कोविड टीकाकरण द्वारा देश में कोविड-19 के खिलाफ एक काफी गंभीर लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसे रामदेव के वक्तव्यों द्वारा नुकसान हो रहा है। अतः हम मांग करते हैं कि रामदेव के खिलाफ सरकार एपिडमिक डिजीज एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत गिरफ्तार करे और उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाय।

Most Popular