होमबिहारBihar Live News - पटना पहुंचे चिराग पासवान, अंबेडकर प्रतिमा पर नहीं...

Bihar Live News – पटना पहुंचे चिराग पासवान, अंबेडकर प्रतिमा पर नहीं कर पाए माल्यार्पण, धरने पर बैठे

लोजपा सांसद चिराग पासवान सोमवार को पटना पहुंचने के बाद हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। चिराग ने अंदर जाकर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहा लेकिन ताला बंद रहने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाए।

अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यापर्ण नहीं कर पाने से नाराज चिराग पासवान कुछ देर के लिए वहीं धरने पर बैठ गए। चिराग ने कहा कि अंबेडकर की प्रतिमा को सरकार ताले में बंद कर सकती लेकिन उन्हें मेरे दिल से नहीं निकाल सकती। लगभग 10 मिनट पर धरने पर बैठने के बाद चिराग सीधे हाजीपुर के लिए रवाना हो गए।

#Patna : हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यापर्ण नहीं कर पाने से नाराज #ChiragPaswan कुछ देर के लिए वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि अंबेडकर की प्रतिमा को सरकार ताले में बंद कर सकती लेकिन उन्हें मेरे दिल से नहीं निकाल सकती। pic.twitter.com/6VUsQRJPKG

— Hindustan (@Live_Hindustan) July 5, 2021

बता दें कि पिता रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। यात्रा की शुरुआत से पहले दिल्ली में चिराग ने अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पिता रामविलास पासवान की जयंती पर ‘पासवान’ नाम की पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान चिराग ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मैं शेर का बेटा हूं, कभी नहीं डरूंगा, लोग हमें तोड़ने की कितनी भी कोशिश कर लें। इस दौरान अपने पिता को याद करते हुए चिराग भावुक हो गए।

चिराग पासवान ने आगे कहा कि बिहार के लोग ही मेरी ताकत हैं, आज मैं और मेरी मां अकेले हैं। काश हमारे चाचा साथ खड़े होते, लेकिन वो नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक परिवार ने हमें धोखा दे दिया, लेकिन दूसरा परिवार हमारे साथ है। हम आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, जो पूरे बिहार को कवर करेगी ये सिर्फ लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए है, ना कि ताकत दिखाने के लिए।

Most Popular