होमबिहारBihar Live News - पटना-नालंदा के 30 से अधिक थानेदारों से शो...

Bihar Live News – पटना-नालंदा के 30 से अधिक थानेदारों से शो कॉज, लंबित कांडों की जांच में बरती ढिलाई, आईजी ने लिया एक्शन

गंभीर मामलों में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं करने तथा लंबित कांडों की जांच पूरी करने में बरती जा रही लापरवाही पर आईजी रेंज संजय सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है। समीक्षा के दौरान यह लापरवाही उजागर होने पर उन्होंने पटना-नालंदा के तीस से अधिक थानेदार व आईओ से स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

यह चेतावनी आईजी रेंज ने संबंधित थानेदारों व आईओ को दी है। कहा है कि हर हाल में लंबित मामलों की जांच पूरी कर आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट की जाए ताकि आरोपितों को सजा और पीड़ितों को न्याय मिल सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आईजी ने बताया कि पटना और नालंदा के विभिन्न थानों में करीब 35 सौ से अधिक मामले लंबित हैं। इनमें भूमि विवाद, साइबर क्राइम, धोखाधड़ी, जालसाजी, पारिवारिक विवाद के साथ ही हत्या, लूट व चोरी के मामले जुड़े हैं। कई गंभीर मामलों में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी तक नहीं हो सकी है। मई में थानावार लंबित मामलों का निष्पादन बेहद कम हुआ। समीक्षा के दौरान थानावार अबतक कितने मामलों का निष्पादन किया गया। कितने आरोपितों की गिरफ्तारी की गई। 

किन-किन मामलों में कितने आरोपित अभी फरार हैं। कितने वारंटी गिरफ्तार किए गए और किन मामलों में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई आदि बिन्दु पर कार्रवाई करने के संबंध में कई थानेदार व आईओ सुस्त पाए गए। इसको देखते हुए संबंधित थानेदारों व आईओ को उक्त बिन्दुओं पर कार्रवाई करते हुए लंबित कांडों के निष्पादन में दिलचस्पी लेने की चेतावनी दी गई है।   

Most Popular