मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि प्रभावित जिलों के डीएम हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ का सही तरीके से आकलन करें। एक-एक चीज का सही से आकलन होगा तो राहत कार्य और बेहतर ढंग से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि लोगों के राहत के लिए हम सबको काम करना है। उन्हें हर प्रकार से मदद करनी है। हमने शुरू से ही कहा है कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। इसके लिये शुरू से काम किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और पटना लौटने के बाद एक अणे मार्ग में वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। इस क्रम में दरभंगा जिले के हायाघाट, बहादुरपुर, हनुमान नगर, घनश्यामपुर, मधुबनी जिले के मधवापुर, खजौली, फुलपरास एवं घोघराडीहा तथा समस्तीपुर जिले के बिथान, सिंघिया, बरियाही एवं कल्याणपुर का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराना है। लोगों को तुरंत राहत उपलब्ध होने से उन्हें संतुष्टि होती है कि उनकी मदद हुई है। हम सभी को लोगों की सहायता व सुरक्षा के लिये पूरी तत्परता के साथ काम करना है। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार बारिश से इस बार कई जिले प्रभावित हुए हैं और बाढ़ की स्थिति बनी है।
हवाई सर्वेक्षण के दौरान कई जगहों पर पानी का फैलाव दिख रहा था। खेतों में भी पानी फैला हुआ है। किसानों को कृषि कार्य में हुए नुकसान का आकलन कर उन्हें सहायता उपलब्ध कराने के लिये हरसंभव उपाय करें। राहत शिविर जो बनाए गए हैं वहां पर आरटीपीसीआर कोरोना जांच और टीकाकरण कार्य अवश्य कराएं। जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं उनके रहने एवं देखभाल की अलग से व्यवस्था कराएं। अभी कोरोना का दौर भी है और बाढ़ की स्थिति भी है। प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य योजनाबद्ध ढंग से करें और आगे के लिए पूरी तरह सतर्क रहें और पूरी तैयारी रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2007 में लगभग ढाई करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे और उन्हें सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करायी गयी थी। हर वर्ष हमलोग मानसून के पहले बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हैं और उसके आधार पर पूरी तैयारी की जाती है। बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान जिलावार प्रखंडों, नदियों की स्थिति की जानकारी दी।
दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी जिले के जिलाधिकारियों ने जिले में बाढ़ की अद्यतन स्थिति एवं इससे बचाव को लेकर जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आपदा राहत कार्यों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, चंचल कुमार आदि उपस्थित थे।