बिहार में शादी-बारात में ठगी को लेकर एक अलग तरह का मामला सामने आया है। यहां एक ठग ने लड़की वालों को अच्छा दूल्हा ढूंढकर देने की बात कही। लड़की वाले भी उसकी बातों में आ गए। इसके बाद ठग ने लड़की वालों से अपने खाते में लाखों रुपये जमा करवा लिए। इधर लड़की वालों ने बेटी की तैयारियां शुरू कर दीं। वधु पक्ष ने कार्ड छपवा लिए, लोगों को निमंत्रण बांट दिया। शादी की तारीख जब नजदीक आई तो वह रुपये लेकर फरार हो गया।
मामला कजरैली थाना क्ष्ज्ञेत्र का है। सिमरिया टोला निवासी शिवनन्दन शर्मा की 25 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी से जुड़ा है, जिसकी शादी 8 मार्च 2020 को बांका जिले के धौरैया थाना के पुनसिया गांव निवासी सचिदानंद शर्मा के पुत्र कौशल शर्मा से तय हुई थी।
शादी की कडी जोडने वाले जगदीशपुर थानाक्षेत्र, खैरा गांव के अगुआ दम्पति पंकज शर्मा और उसकी पत्नी नीलू देवी ने वधु पक्ष पर रुपये की मांग के लिए दबाब बनाया और अपने खाते में अलग-अलग तारीख को रुपये जमा करवाए और शादी के दिन ही लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। शातिर द्वारा ठगी के मामले में पीड़ित पक्ष पिछले एक साल से परेशान है और उसने अपनी लिखित शिकायत थाना से लेकर जिले के वरीय अधिकारियों को भी दी और मदद मांगी लेकिन मामले में पीड़ित पक्ष को कोई मदद नहीं मिल पाई। शुक्रवार को पीड़ित पक्ष ने अपनी मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एन्टी करप्शन ब्यूरो की अध्यक्ष अमिता कौशिक को अपनी आपबीती बताई ।
अध्यक्ष पिडीत व अपनी टीम के साथ कजरैली थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ट्रेनी आईपीएस सह थानाध्यक्ष डॉ. गौरव कुमार को घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद कजरैली थाना की पुलिस हरकत में आई। और मानवाधिकार टीम के सदस्यों को साथ ले निकल पड़े आरोपी पक्ष की तलाश में खैरा गांव, जहां डीएसपी ने शातिर दम्पति के बारे में गांव के लोगों से पूछताछ भी की तो ठग दम्पति के कई हैरतअंगेज कारनामे भी सामने आ गए। लोगों ने दम्पति के काले करतूत की जानकारी भी पुलिस को दी । मामले में डीएसपी ने पिडित परिवार से पुनः आवेदन लिया है साल भर से दर दर भटक रहे पीड़ित परिवार कोठग से रुपया वापसी व कारवाई की आस जगी है । मामले में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि पिडित परिवार द्वारा आवेदन दिया गया है । ठगी के आरोपी दंमप्ती खाते में रुपया लेकर उडीसा के भुवनेश्वर मे भाग कर रह रहा है । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है ।