दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के मामले में यूपी के शामली से गिरफ्तार किये गये दो और संदिग्धों हाजी सलीम और कफील को शनिवार की सुबह करीब 10 बजे दिल्ली से पटना एयरपोर्ट लाया गया। आईजीआईएमएस में मेडिकल जांच कराने के बाद दोपहर करीब तीन बजे दोनों संदिग्धों को एनआईए के विशेष न्यायाधीश गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट में करीब दो घंटे तक कागजी प्रक्रिया चलती रही। बाद में कफील से पूछताछ के लिए एनआईए को छह दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की गई। सलीम की तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए दोनों संदिग्धों को नौ जुलाई तक न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया। पूछताछ के लिए एनआईए 4 जुलाई से कफील को रिमांड पर ले सकती है।
विमान से लाये गए दोनों संदिग्ध
पटना एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन दरभंगा ब्लास्ट मामले में यूपी के शामली से गिरफ्तार दो और संदिग्धों को लाया गया। इंडिगो की दिल्ली पटना फ्लाइट 6ई 5003 से सुबह 10.35 बजे इन्हें पटना एयरपोर्ट लाया गया। दिल्ली से पटना तक सीआईएसएफ, एटीएस और एनआईए के अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा में इन्हें एयरपोर्ट परिसर से बाहर लाया गया। सभी यात्रियों की विमान में बोर्डिंग होने के बाद सबसे अंत में इन दोनों को विमान की सबसे पिछली सीट पर बैठाया गया था। जिस सीट पर दोनों संदिग्ध थे, उसके आसपास किसी भी यात्री की बुकिंग नहीं थी। इन दोनों को परिसर से बाहर लाने के बाद ही विमान के बाकी यात्रियों को उतरने की इजाजत दी गई। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद दोनों को कड़ी सुरक्षा में मेडिकल जांच के लिए आईजीआईएमएस ले जाया गया। जांच के बाद दोनों को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया।
चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था
दरभंगा ब्लास्ट के संदिग्धों कासिम उर्फ कफील और सलीम की एनआईए कोर्ट में पेशी को लेकर शनिवार को सुरक्षा के चाक-चैबंद इंतजाम किये गये थे। पटना सिविल कोर्ट के इंट्री गेट पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। इस दौरान बिहार एटीएस की टीम के साथ ही स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी तैनात थे। कोर्ट के अंदर किसी के भी जाने पर मनाही थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों संदिग्धों को कोर्ट तक लाया जिसके बाद उनकी पेशी हुई। सुबह से ही पुलिस के आलाधिकारी कोर्ट में तैनात रहे। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संदिग्धों को जेल भेजा गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था भी की थी ताकि ठीक तरीके से तलाशी हो सके। गौरतलब है कि इससे पहले बीते शुक्रवार को दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार दो भाइयों इमरान और नासिर की एनआईए कोर्ट में पेशी की गयी थी।