होमबिहारBihar Live News - दरभंगा पार्सल ब्लास्टः आरोपियों को लेकर पटना पहुंची NIA, कल होगी...

Bihar Live News – दरभंगा पार्सल ब्लास्टः आरोपियों को लेकर पटना पहुंची NIA, कल होगी कोर्ट में पेशी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के तीन आरोपियों को लेकर गुरुवार को पटना पहुंची। दिल्ली से हवाई जहाज से पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आरोपियों को सीधे एटीएस के दफ्तर ले जाया गया। शुक्रवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट में गिरफ्तार नासिर खान उर्फ नासिर मलिक, इमरान मलिक उर्फ इमरान खान और कफिल को एनआईए रिमांड पर दिल्ली ले गई थी। नासिर और इमरान दस दिनों के रिमांड पर हैं जबकि कफिल का छह दिनों का रिमांड मिला है। रिमांड मिलने के बाद नासिर और इमरान को एक साथ जबकि कफिल को उसके बाद दिल्ली ले जाया गया था। इनकी पेशी भी अलग-अलग हुई थी। पूछताछ के बाद एनआईए की टीम तीनों आरोपियों को लेकर गुरुवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंची।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन्हें हवाई अड्डे से एटीएस दफ्तर ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा में कमांडों की टीम तैनात थी। फिलहाल यह तय नहीं है कि तीनों आरोपियों की रिमांड बढ़ाने का अनुरोध एनआईए करेगी या नहीं। ज्यादा संभावना है कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है। नासिर और इमरान को तेलंगाना के सिकंदराबाद से जबकि कफिल और हाजी सलीम को उत्तर प्रदेश के कैराना से गिरफ्तार किया गया है। हाजी की तबीयत खराब होने के चलते उसे रिमांड पर नहीं लिया गया था। वह बेऊर के जेल अस्पताल में इलाजरत है। बताया जाता है कि उसकी सेहत अब ठीक है।

Most Popular