विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर स्थित दुर्गा मंदिर के पास मंगलवार की देर शाम एक भाई ने अपनी ही बहन पर तेजाब से हमला कर दिया। गंभीर हालत में बहन को अस्पताल पहुंचाया गया है। उसके सिर, चेहरे और कंधे पर तेजाब से जख्म बन गए हैं। घटना का कारण सुनकर हर कोई हतप्रभ है।
बहन कमला कुमारी के अनुसार उसके बच्चे ने भाई भगवती के घर के पास पेशाब कर दिया था। इसी को लेकर भाई से उसकी कहासुनी हो गयी। इसी दौरान तुलसी ने उस पर तेजाब फेंक दिया। घटना के बाद कमला कुमारी ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। रात में पुलिस उसके घर आयी लेकिन उल्टे उसे ही डांटने लगी। बुधवार की सुबह कमला थाने गई। इसके बाद भी पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया।
उधर, स्थानीय लोगों के अनुसार तुलसी साह की बहन कमला कुमारी मायके में ही रहती है। उनके घर पर बच्चों के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती है। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब किसी मीडियाकर्मी ने एसएसपी के बनाए ग्रुप में इस बात की सूचना दे दी। एसएसपी बाबू राम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बताया जाता है कि मारपीट की इस घटना में तुलसी भी घायल हुआ है। उसका इलाज डीएमसीएच में कराया गया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि फिलहाल सूचना के आधार पर तुलसी साह को हिरासत में लिया गया है। तुलसी ने भी अपनी बहन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कमला कुमारी ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।