होमबिहारBihar Live News - तेजप्रताप ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा,...

Bihar Live News – तेजप्रताप ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, पीड़ितों से कहा, घबराने की जरूरत नहीं, हर समस्या होगी दूर

हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव ने शनिवार को बिथान प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों की सुधि ली। लेरझाघाट में नाव पर सवार होकर विधायक ने बेलसंडी, नेरपा, बनभौरा, सलहा चनदन, सलहा बुजुर्ग फुहिया, लाद, छेछनी, करकोलिया, भूइधर, कौराही आदि गांवों दौरा किया। 

इस दौरान विधायक ने बिथान सीओ विमल कुमार कर्ण, बीडीओ प्रेम कुमार यादव को बाढ़ क्षेत्र में नावों की संख्या बढ़ाने, विस्थापित लोगों के लिए ऊंचे स्थानों को चिह्नित कर रहने की व्यवस्था करने, सामुदायिक किचन की व्यवस्था करने, सभी वार्डों को नाव उपलब्ध कराने, शुद्ध पेयजल के लिए ऊंचे स्थानों पर चापाकल गड़वाने, स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने, स्कूल भवन पर बाढ़ पीड़ितों को ठहराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

लक्षमिनिया गांव में नाव से उतर विधायक बाढ़ पीड़ितों के घर भी गये और सभी का हाल चाल पूछा। इसके साथ ही कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें सभी सुविधा मुहैया करायी जाएगी। विदित हो कि करेह, कोसी व कमला के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बिथान के बाढ़ प्रभावित 25 गांवों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट चुका है। 

Most Popular