नगर परिषद क्षेत्र के सतगामा मुहल्ला में रविवार की दोपहर बाद शराबी पति बजरंगी राम ने अपनी ही पत्नी सरिता देवी को गोली मारकर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया।
जब घटना की जानकारी ससुर जयप्रकाश राम को हुई तो तड़पती बहु को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। गोली जांघ और पेंडू के बीच में लगी है फिलहाल गोली नहीं निकलने की वजह से स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घायल महिला ने बताया की उनके पति सुबह से ही घर से बाहर गए थे जब काफी देर के बाद वे घर पहुंचे तो वो शराब के नशे में धुत थे। जब इतनी देर बाद घर आने की बात पूछी गई तो वो शराब के नशे में गाली-गालौज करने लगे और इसी दौरान पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी। गोली लगने के बाद जब वह जमीन पर गिर पड़ी तो उनके पति बाइक से फरार हो गए।
घटना की जानकारी हुई है। पति-पत्नी के बीच का मामला बताया जा रहा है। फिलहाल घायल महिला को पटना रेफर कर दिया गया है। आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।-चंदन कुमार, थानाध्यक्ष जमुई