जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के कैराकादो महादलित टोला में सोमवार की रात घरेलू विवाद में एक पुत्र ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कैराकादो महादलित टोले में रोज की तरह सोमवार रात भी मेहंदी मांझी (52) और उनके पुत्र ईश्वर मांझी (30) में आपसी विवाद हो गया। इसी दौरान नशे में धुत ईश्वर मांझी ने घर में रखे डंडे से पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जिससे कुछ देर बाद मौके पर ही मेहंदी मांझी की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष अमित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। मंगलवार सुबह थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर आरोपी पुत्र को गांव से सटे एक खाली पड़े मकान से गिरफ्तार कर लिया।
मेहंदी मांझी की पत्नी नूनवतिया देवी उर्फ बच्चिया देवी ने बताया कि ईश्वर मांझी एवं उसके पिता में रोज किसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था। सोमवार रात भी ईश्वर अपने पिता से उलझ गया और डंडे से उसकी पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।