बिहार में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें मानवता शर्मसार होते दिख रही है। वीडियो में कुछ लोग लोग एक युवक को कुत्ते से कटवाते दिख रहे हैं। यही नहीं उसके बाद उसकी जमकर पिटाई भी की गई है। पिटाई के दौरान पीड़ित खुद को छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन बेरहम लोग उसकी पिटाई करते रहे। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दरअसल जिस युवक को लोग पीट रहे हैं उस पर मोबाइल चोरी का आरोप था। मोबाइल चोरी के शक में लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की थी। उस पर बेल्टें भी बरसाई गईं। मामले को लेकर जब पुलिस से जानकारी की गई तो उसने बताया कि अब तक पीड़ित की तरफ से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। उनके पास कोई शिकायत लेकर आता है तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि वीडियो कब और कहां का है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
मामला समस्तीपुर जिले का है। जिले में मशहूर चिकन शॉप मालिक ने अपने ही नौकर करी बेरहमी से पिटाई कर दी। दरअसल कुछ दिन पहले चिकन शॉप की दुकान से एक मोबाइल चोरी हो गया था। जिसका शक दुकान के एक नौकर पर था। फिर क्या था, दुकान मालिक कुछ लोगों के साथ नौकर को पकड़ लाया और घर के कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उस पर यातनाएं बरसानी शुरू कर दीं। पहले युवक को कुत्ते से कटवाया गया। कुत्ते ने युवक का हाथ जबड़े में रख लिया। कुत्ते से बचने के लिए युवक कमरे के अंदर भागता रहा। इस दौरान युवक के कपड़े भी कुत्ते ने नोच डाले। कुत्ते से बचाने के लिए युवक चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। इसके बाद भी लोगों का जी नहीं भरा तो युवक पर बेल्ट बरसानी शुरू कर दी।
कुत्ते के काटने और लोगों की पिटाई से युवक बुरी तरह से घायल हो चुका था। घायल युवक हाथ जोड़कर बोला भाईजान मुझे माफ कर दीजिए….दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगा लेकिन बेरहम लोगों ने उसकी एक न सुनी। इस दौरान लोगों ने उसकी पिटाई का वीडियो भी बनाया। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि किसी ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो शहर का ही बताया जा रहा है।