होमबिहारBihar Live News - गोपालगंज: ऑर्केस्ट्रा के दौरान युवक ने लहराई पिस्तौल...

Bihar Live News – गोपालगंज: ऑर्केस्ट्रा के दौरान युवक ने लहराई पिस्तौल फिर की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल

गोपालगंज जिले के कुचायकोट के उचकागांव में ऑर्केस्ट्रा के दौरान पिस्तौल लहराने और फायरिंग करने का मामला एक बार फिर सामने आया है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामला सही पाने जाने पर संबंधित शख्स पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि लाइसेंसी हथियार होने पर लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा। अवैध हथियार होने पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुचायकोट के उचकागांव में एक शादी समारोह ऑर्केस्ट्रा के दौरान हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है।

Most Popular