Bigg Boss Season 16 के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि एमसी स्टैन की मां उनसे मिलने के लिए बिग बॉस हाउस में आएंगी। मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जिसमें शालीन स्टैन की मां से मिलकर हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। वहीं स्टैन भी अपनी मां से मिलकर फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं। स्टैन अपनी मां के गले लगकर उनसे कहते हैं कि अम्मी मुझे तेरी बहुत याद आती है।
अम्मी से मिलकर फूट-फूटकर रोए एमसी स्टैन
इस पर स्टैन की मां भी उन्हें समझाते हुए कहती हैं कि हमें भी तेरी बहुत याद आती है। स्टैन की मां उसे समझाते हुए कहती हैं कि तू रो मत बेटा, तू बाहर बहुत अच्छा दिख रहा है। स्टैन की मां उससे कहती हैं कि दो-तीन महीने हो गए ना। स्टैन की मां ने कहा, ‘मत रो.. मेरे बच्चे बहुत सुंदर खेल रहा है तू। बाहर सब बहुत तारीफें कर रहे हैं तेरी। बहुत अच्छा दिख रहा है तू स्क्रीन पर। रो मन।’
शालीन ने पैर छूकर मांगी स्टैन की मां से माफी
वहीं जब शालीन एमसी स्टैन की मां से मिले तो उन्होंने हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी। शालीन ने स्टैन की मां से कहा, ‘अम्मी मुझे माफ कर दीजिए। जिंदगी में ऐसे कभी गाली-वाली नहीं दूंगा।’ शालीन ने स्टैन की अम्मी के पैर छुए। इस पर स्टैन की अम्मी ने भी उन्हें दुलारते हुए कहा, ‘बेटा ऐसा होता है कि मां-बाप उसके भी हैं, आपके भी हैं, सबके मां-बाप हैं।’
View this post on Instagram
स्टैन की मां ने अर्चना से कही यह बात
स्टैन की मां ने कहा, ‘सब एक-दूसरे के मां-बाप की इज्जत करो बस। भले तुम लोग अपने ऊपर, एक दूसरे के ऊपर कितना भी कुछ बोलो, लेकिन मां-बाप के ऊपर मत जाओ किसी के। चाहे फिर वो मैं हूं, या आपके हों, या किसी के भी हों।’ स्टैन की अम्मी ने अर्चना को समझाते हुए कहा कि मुझे तुम दोनों के झगड़े से कुछ नहीं है, लेकिन बाहर दुनिया को आप दोनों का नेचर गलत दिख रहा है।’