टीवी का पॉप्युलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेट हैं। हाल ही में खबरें आई थी कि शो 4 अक्टूबर से ऑनएयर हो सकता है। अब शो को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस 14 को सिद्धार्थ शुक्ला, सलमान खान के साथ मिलकर होस्ट करेंगे
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 13 का विनर बनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में उनकी पॉप्युलैरिटी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स उन्हें शो में लाने पर विचार कर रहे हैं। आगे बताया गया कि इस सीजन की स्पेशल थीम ‘करारा जवाब’ में सिद्धार्थ की मुख्य भूमिका होगी। वह बाहर से कंटेंस्टेंट्स को बाहर से मॉनिटर करेंगे और उनकी परफॉर्मेंस को लेकर कॉमेंट/राय देंगे। इस फॉर्मेट को लेकर मेकर्स सिद्धार्थ से बातचीत कर रहे हैं। एक बार फाइनल होने के बाद जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने जया बच्चन को किया सपोर्ट, कहा- ऐसी दिखती है रीढ़ की हड्डी
बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई कि बिग बॉस 4 अक्टूबर से ऑनएयर होगा। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सामान्य तौर पर शो का प्रीमियर एपिसोड एक दिन पहले एडवांस में शूट किया जाता है ताकि कंटेस्टेंट्स की पहनचान छुपाकर रखी जा सके। लेकिन इस बार प्रीमियर एपिसोड तीन दिन शूट किया जाएगा।
लंग कैंसर के इलाज के बीच पत्नी मान्यता संग क्यों दुबई रवाना हो गए संजय दत्त? जानें मामला
गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सलमान खान बिग बॉस-14 के पूरे सीजन के लिए 250 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा, ‘सलमान खान छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर हैं। बिग बॉस-14 के लिए उन्हें 250 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए जा रहे हैं। सलमान वीक में एक बार शूटिंग करेंगे और दिन में दो एपिसोड की शूटिंग होगी। 12 सप्ताह के लिए प्रति दिन एपिसोड करीब 10.25 करोड़ की फीस दी जा रही है। हर साल की तरह इस साल भी सलमान को टेलीविजन चैनल के कुछ अवार्ड शो में भी आना होना होगा।’