होमझारखंडऋषभ पंत के फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट। उनकी हाल की...

ऋषभ पंत के फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट। उनकी हाल की कुछ तस्वीरें।

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हालांकि इस अपडेट से उनके फैंस को निराशा ही होगी।

आगामी होने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत के खेलने की कोई उम्मीद नहीं बची है। उनके ठीक होने में अभी लंबा समय लगेगा।

पंत फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पंत टूटे पैर के साथ लेटे हुए हैं। वहीं, अधिकारी उनके साथ रिहैब में जुटे हैं।

ऋषभ पंत को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम 8 महीने का वक्त और लगेगा। ऋषभ पंत का ईलाज कर रहे डॉक्टर्स का मानना है कि पंत इस साल के अंत तक क्रिकेट के मैदान पर खेलने के लिए फिट नहीं हो पाएंगे।

बता दें कि हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के मैच के लिए ऋषभ पंत बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे।

 

Most Popular