होमझारखंडगुलाबी कलर की ड्रेस में भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा ने ढाया...

गुलाबी कलर की ड्रेस में भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा ने ढाया कहर,खूबसूरती देख फैंस में दीवाने

भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट स्टार मोनालिसा की इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. सोमवार को भी उन्होंने अपनी कुछ फोटो शेयर की है, इन फोटो में मोनालिसा ने पिंक सूट सलवार पहना हुआ है.

मोनालिसा ने अपनी पढ़ाई के साथ ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था. उनके काम करने में कोई बदलाव नहीं आया है. जितनी वो सुंदर है उतना ही सुंदर काम वो अपनी फिल्मों में करती है. यहीं वजह है कि वो फैंस की पहले पसंद है.

1671035 33634141226154041719470024515920462937810231n

मोनालिसा जब भी अपने इंस्टा पेज पर अपनी फोटो शेयर करती है तो सोशल मीडिया पर तहलका मच जाता है. इधर, वो भी अपनी फोटो नियम अनुसार अपने फैंस के साथ साझा करती है.

मोनालिसा को हमेशा उनके अभिनय के बल पर इंडस्ट्री में काम किया. मोनालिसा अब तक भोजपुरी के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है.

1671051 33682060533712685231106286011818704375777136n

मोनालिसा इतनी सुंदर है कि वो अपनी एक झलक से फैंस का दिल जीत लेती है. मोनालिसा के स्टाइल के लोग दीवाने है. उनके चाहने वाले भोजपुरी के अलावा दुनिया भर में है.

भोजपुरी फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बता दें कि भोजपुरी फिल्मों और गानों से लेकर हिंदी के कई टीवी शोज में काम किया है.

1671057 3368380709429758067474922162508162837962959n

मोनालिसा की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते है. दरअसल, मोनालिसा की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है और लोग उनके दीवाने है.

सोमवार को मोनालिसा ने पिंक ड्रेस में अपनी कुछ फोटो शेयर की है. मोनालिसा ने अपने इंस्टा पेज पर जो फोटो शेयर की है उनमें काफी सुंदर नजर आ रही है. अगर उनके फैंस को उनकी अन्य फोटो देखनी है तो उनके इंस्टा पेज पर जाकर सर्च कर सकते है.

 

The post गुलाबी कलर की ड्रेस में भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा ने ढाया कहर,खूबसूरती देख फैंस में दीवाने first appeared on Bihar News Now.

Most Popular