होमझारखंडबेटी के विदाई के दौरान बाहुबली आनंद मोहन के आंखों से छलके...

बेटी के विदाई के दौरान बाहुबली आनंद मोहन के आंखों से छलके आंसू,सोशल मीडिया पर वायरल हुई इमोशनल तस्वीरें

आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी बुधवार को आईआरटीएस ऑफिसर राजहंस के साथ हुई. बड़े धूमधाम से आनंद मोहन ने अपनी बिटिया रानी की शादी की शादी बड़े धूमधाम से किया.

शादी के 2 दिन बाद बड़े धूमधाम से सुरभि आनंद की विदाई की गई इस दौरान बाहुबली आनंद मोहन की आंखों से आंसू छलक पड़े और वह जोर से रोने लगे. आपको बता दें कि विदाई के दौरान आनंद मोहन का पूरा परिवार रोने लगा था.

images 2023 02 17T201635.972

आपको बता दें कि सुरभि आनंद और राजहंस की शादी 17 एकड़ में फैले विश्वनाथ फॉर्म में हुई. शादी के लिए कई तरह के कार्ड छपे थे और हर कार्ड में वीआईपी कार्ड भी छपा हुआ था. बेटी की शादी के लिए 15 दिन की पैरोल पर आनंद मोहन बारी आए हैं.

images 2023 02 17T201635.742

आनंद मोहन ने अपनी बेटी की शादी बड़े भव्य तरीके से की और इस दौरान उन्होंने लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए. आपको बता दें कि आनंद मोहन की बेटी देखने में बेहद खूबसूरत है और उन्होंने अपनी बेटी को बहुत ही अच्छी शिक्षा दी है.

images 2023 02 17T201641.777

शादी के दौरान आनंद मोहन की बेटी और दामाद देखने में बेहद अच्छे लग रहे थे. आपको बता दें कि सुरभि आनंद कि कल रिसेप्शन है. कल रिसेप्शन के दौरान कई सारे धूमधाम से कार्यक्रम किए जाएंगे साथ ही साथ वहां पर कई बड़े वीआईपी लोग आएंगे.

The post बेटी के विदाई के दौरान बाहुबली आनंद मोहन के आंखों से छलके आंसू,सोशल मीडिया पर वायरल हुई इमोशनल तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular