सूर्यवंशम फिल्म तो आपको याद ही होगा। यह फिल्म लोगों के दिलों पर राज किया था और भले ही हो फिल्म फ्लॉप गया था लेकिन इस फिल्म को याद करके आज भी लोगों के याद तरोताजा हो जाता है।
इस फिल्म में सौंदर्य नाम की साउथ एक्ट्रेस ने बखूबी रोल अदा किया था और इसमें अमिताभ बच्चन को डबल रोल में देखा गया था। आपको बता दें कि इस फिल्म के सभी गाने हिट गए थे और आज भी जब यह फिल्म देता है तो लोग इसे जरूर देखते हैं।
बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि इस फिल्म की एक्ट्रेस सौंदर्य की मौत लगभग 30 साल की उम्र में हो गई थी। आपको बता दें कि अपने मौत के समय सूर्यवंशम फिल्म की यह मशहूर एक्ट्रेस प्रेगनेंट थी और प्लेन क्रैश में जब इसकी मौत हुई तब इन क्लास भी नहीं मिला था।
अमिताभ बच्चन के डबल रोल वाले ये फेमस फिल्म 21 मई 1999 को हुई थी. फिल्म में अमिताभ ने पिता और बेटे के किरदार को निभाया था. ऐसे में उनकी हीरोइन बनी थीं एक्ट्रेस सौंदर्या.
दर्दनाक हादसे में गई सौंदर्या की जान
सौंदर्या हिंदी से लेकर साउथ सिनेमा तक की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. अमिताभ संग उनके साथ को फिल्म सूर्यवंशम में काफी पसंद भी किया गया था. हालांकि अचानक हुए एक हादसे ने उन्हें दुनिया से बहुत जल्द उठा लिया. यह बात साल 2004 की है. इस साल लोकसभा चुनाव हुए थे. साथ ही आंध्र प्रदेश सहित देश के कुछ अन्य राज्यों में भी चुनाव होने वाले थे. उन दिनों लोकसभा सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता विद्या सागर राव चुनाव लड़ रहे थे.
ऐसे में तेलुगू सिनेमा की उस वक्त की सबसे बड़ी हीरोइन रहीं सौंदर्या, विद्या सागर राव की सांसदी और टीडीपी नेताओं की विधायकी के लिए वोट मांगने आ रही थीं. सौंदर्या कुछ वक्त पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं. उस वक्त एक्ट्रेस बेंगलुरु में थीं. 17 अप्रैल के दिन उनके एयरक्राफ्ट ने जक्कूर एयरोड्रम से उड़ान भरी, हालांकि यह विमान कभी निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचा. सौंदर्या संग इस विमान में उनके छोटे भाई और प्रोड्यूसर अमरनाथ, बीजेपी के युवा नेता हिंदू जागरण वेदिका के लोकल मुखिया रमेश कदम और एयरक्राफ्ट के पायलट जॉय फिलिप थे.
The post करियर की ऊंचाइयों पर 30 साल की उम्र में हो गई थी सूर्यवंशम की इस एक्ट्रेस की मौत,मौत के समय प्रेग्नेंट थी एक्ट्रेस first appeared on Bihar News Now.