होमझारखंडबेटी के कहने पर अपनी आधी उम्र की लड़की से मनोज तिवारी...

बेटी के कहने पर अपनी आधी उम्र की लड़की से मनोज तिवारी ने रचाया था दूसरा ब्याह,ग्लैमर वर्ल्ड से ताल्लुक रखती है सुरभि

मनोज तिवारी भोजपुरी जगत में कई हिट फिल्मों में काम किए हैं और मनोज तिवारी का नाम भी बहुत बड़ा है. आपको बता दें कि भोजपुरी की दुनिया में मनोज तिवारी ने कई हिट फिल्में दी हैं और उनका गाना भी भोजपुरी के दुनिया में काफी ज्यादा हिट चला है. आपको बता दें कि पहली पत्नी से तलाक होने के बाद मनोज तिवारी ने दूसरी शादी की और दुनिया से यह बात छुपाई थी.

images 2023 02 05T111317.077

लेकिन उनकी पत्नी जब प्रेग्नेंट हुई तब दुनिया के सामने यह बातें खुलकर आई. आपको बता दें कि मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी से उन्हें एक बेटी हुई है और उनकी दूसरी पत्नी देखने में बेहद खूबसूरत है.

images 2023 02 05T111340.576

पहली पत्नी रानी से तलाक के बाद मनोज तिवारी को सुरभि तिवारी में अपना प्यार मिला था. उनकी पत्नी सुरभि लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं.मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी संग शादी की खबर को दुनिया से छिपाकर रखा था. मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान साल 2020 में सुरभि से शादी की थी.

images 2023 02 05T111348.964

सुरभि मनोज तिवारी के करीबी लोगों में से एक थीं. वह मनोज तिवारी के प्रशासनिक काम देखती थीं.यही नहीं, सुरभि तिवारी एक सिंगर भी हैं. उन्होंने मनोज तिवारी के एक म्यूजिक एल्बम में अपनी आवाज भी दी है.

images 2023 02 05T111504.509

मनोज तिवारी और सुरभि एक-दूसरे को पसंद करते थे. उनकी बड़ी बेटी जिया (पहली पत्नी रानी से हुई बेटी) ने उनकी शादी कराने की जिद्द की थी.फिलहाल, मनोज तिवारी अब तीसरी बार पिता बनने वाले हैं. सुरभि से उन्हें पहले ही एक बेटी है और हाल ही में मनोज ने अपने तीसरे बच्चे के आने की खुशखबरी दी है.

Most Popular