अर्चना गौतम बिग बॉस 16 में अपने हरकतों और कॉमिक टाइमिंग के कारण खूब ऑडियंस का मनोरंजन की। वह बिग बॉस में लास्ट तक बनी रही और उन्हें मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेंस्टेंट ऑफ द सीजन बनने का मौका मिला।
चाहे वह बिग बॉस नहीं जीत पाई लेकिन उसने लोगों का दिल जीत लिया। अर्चना गौतम की फैमिली चाहती थी कि वह इसको जीते लेकिन वह नहीं जीत पाए।
आपको बता दें कि बिग बॉस के दौरान खुशी मिली। लेकिन अर्चना गौतम कहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था। अर्चना गौतम ने बचपन गरीबी और आर्थिक तंगी है। महज ₹10 के लिए अर्चना गौतम लोगों के घरों में गैस सिलेंडर का डिलीवरी करती थी।
एक इंटरव्यू के दौरान ने बताया कि बहुत गरीबी है उन्होंने आज सिद्धार्थ को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि ₹10 के लोगों के घरों में थी।
एक्ट्रेस ने कहा कि वह भाई क्या साईकिल से लोगों के घरों में सिलेंडर पहुंचाया करती थी। उन्होंने कहा कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह कभी भी फिल्मों में काम करें वह चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी कम उम्र में हो जाए।
एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे कैरियर को लेकर मेरे मां-बाप के बीच अनबन चल रही थी मेरे बिना नहीं चाहते थे मैं मुंबई जाऊंगा और कैरियर बनाओ क्योंकि हमारे पास कोई सपोर्ट नहीं था। लेकिन मेरी मां ने मेरा पूरा साथ दिया। उस टाइम मेरे पिता ने मां के सामने शर्त रखी या तो तुम अपने बच्चों के साथ रहो या मेरे साथ। मेरी मां ने मेरा कैरियर चुना।
The post बेहद गरीब घर से आती है अर्चना गौतम,परिवार से लड़कर आई मुंबई,आज है करोड़ों की मालकिन,जाने अर्चना की कहानी first appeared on Bihar News Now.