होमझारखंडबेहद गरीब घर से आती है अर्चना गौतम,परिवार से लड़कर आई मुंबई,आज...

बेहद गरीब घर से आती है अर्चना गौतम,परिवार से लड़कर आई मुंबई,आज है करोड़ों की मालकिन,जाने अर्चना की कहानी

अर्चना गौतम बिग बॉस 16 में अपने हरकतों और कॉमिक टाइमिंग के कारण खूब ऑडियंस का मनोरंजन की। वह बिग बॉस में लास्ट तक बनी रही और उन्हें मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेंस्टेंट ऑफ द सीजन बनने का मौका मिला।

चाहे वह बिग बॉस नहीं जीत पाई लेकिन उसने लोगों का दिल जीत लिया। अर्चना गौतम की फैमिली चाहती थी कि वह इसको जीते लेकिन वह नहीं जीत पाए।

images 2023 03 03T080621.525

आपको बता दें कि बिग बॉस के दौरान खुशी मिली। लेकिन अर्चना गौतम कहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था। अर्चना गौतम ने बचपन गरीबी और आर्थिक तंगी है। महज ₹10 के लिए अर्चना गौतम लोगों के घरों में गैस सिलेंडर का डिलीवरी करती थी।

images 2023 03 03T080616.135

एक इंटरव्यू के दौरान ने बताया कि बहुत गरीबी है उन्होंने आज सिद्धार्थ को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि ₹10 के लोगों के घरों में थी।

एक्ट्रेस ने कहा कि वह भाई क्या साईकिल से लोगों के घरों में सिलेंडर पहुंचाया करती थी। उन्होंने कहा कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह कभी भी फिल्मों में काम करें वह चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी कम उम्र में हो जाए।

images 2023 03 03T080543.251

एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे कैरियर को लेकर मेरे मां-बाप के बीच अनबन चल रही थी मेरे बिना नहीं चाहते थे मैं मुंबई जाऊंगा और कैरियर बनाओ क्योंकि हमारे पास कोई सपोर्ट नहीं था। लेकिन मेरी मां ने मेरा पूरा साथ दिया। उस टाइम मेरे पिता ने मां के सामने शर्त रखी या तो तुम अपने बच्चों के साथ रहो या मेरे साथ। मेरी मां ने मेरा कैरियर चुना।

The post बेहद गरीब घर से आती है अर्चना गौतम,परिवार से लड़कर आई मुंबई,आज है करोड़ों की मालकिन,जाने अर्चना की कहानी first appeared on Bihar News Now.

Most Popular