भाभी जी घर पर हैं सीरियल सब को बेहद पसंद आता है और घर-घर यह सीरियल बेहद जाओ से देखा जाता है. आपको बता दें कि भाभी जी घर पर है मैं देखने वाली अंगूरी भाभी यानी कि शुभांगी अत्रे की शादी 19 साल बाद टूट गई है.
शुभांगी अत्रे के तलाक की खबर ने हर जगह ऐसे बवाल मचा दिया है क्योंकि शादी के 19 साल बाद तलाक होना कोई आम बात नहीं है. आपको बता दें कि शुभांगी अत्रे की शादी टूटने की खबर आग की तरह इंडस्ट्री में फैल गई है.
अंगूरी भाभी पर्दे पर हंसती खिलखिलाती नजर आती है लेकिन रियल लाइफ में अभी उनकी जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है यही वजह है कि उनके जिंदगी में परेशानियों ने दस्तक दे दी है.
शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे पिछले एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं. उनकी एक बेटी भी है, जिसकी उम्र 18 साल है. दोनों भले ही अलग हो चुके हैं, लेकिन बेटी की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं. शुभांगी ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पति से अलग होने की पुष्टि करते हुए कहा, “हम एक साल से साथ नहीं रह रहे हैं. पीयूष और मैंने आखिर तक अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की. आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती एक मजबूत शादी की नींव है.”
शुभांगी अत्रे के तलाक की वजह
शुभांगी अत्रे ने बताया कि उनकी शादी में बहुत दिक्कतें थीं, जिन्हें वह ठीक नहीं कर सके. एक्ट्रेस ने कहा, “हमें एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते हैं. इसलिए हमने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपनी पर्सनल लाइफ व करियर पर ध्यान देने का फैसला किया. यह अभी भी मुश्किल है. मेरा परिवार मेरी पहली प्रायोरिटी थी और हम सभी चाहते हैं कि हमारा परिवार हमारे आस-पास हो, लेकिन कुछ नुकसान की मरम्मत नहीं हो सकती है.
The post टीवी जगत के अंगूरी भाभी का टूटा शादी,शादी के 19 साल बाद हुआ तलाक,तलाक के बाद टूटी अंगूरी भाभी first appeared on Bihar News Now.