होमझारखंडजॉइंट फॅमिली मे रहती है आम्रपाली दुबे,6 बहनों और 2 भाइयों की...

जॉइंट फॅमिली मे रहती है आम्रपाली दुबे,6 बहनों और 2 भाइयों की लाडली हैं एक्ट्रेस,देखे पुरे परिवार की तस्वीरें

रोजाना आप आम्रपाली दुबे के बारे में कई खबरें पढ़ते हैं लेकिन आज हम आपके लिए इस खबर में आम्रपाली नहीं बल्कि आम्रपाली के घरवालों के बारे में बताने जा रहे हैं.

क्या आप जानते हैं आम्रपाली दुबे के घर में इकलौती बेटी नहीं है. बल्कि आम्रपाली छह बहनों और 2 भाइयों की लाडली बहन हैं.

d4666c9a4cdd2fffbc70da9678ea15b6ff03d

आम्रपाली दुबे ने कई दफा अपने पूरे परिवार की तस्वीरें दर्शकों के साथ साझा की हैं.यूं तो पहले आम्रपाली दुबे का पूरा परिवार एक साथ रहा करता था लेकिन मुंबई में छोटे घर होने की वजह से उनके चाचा ताऊ अलग रहने लगे लेकिन वह आज भी हर हफ्ते एक साथ डिनर जरूर करते हैं।

6067e529f0f273dcc65a9b1a7d96eca33cf9f

फिलहाल आम्रपाली दुबे अपनी दादी और अपने माता पिता के साथ रहती हैं. उनकी एक बड़ी बहन भी है जिनकी शादी हो चुकी है.वायरल हो रही इस तस्वीर में आम्रपाली दुबे के साथ नजर आ रहे हैं यह सभी शख्स उनके परिवार के सदस्य हैं जो पहले एक साथ रहा करते थे. यह एक घर में न रहते हुए भी हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।

images 2023 02 20T172431.774

क्या आप जानते हैं अम्रपाली दुबे की दादी के कहने पर ही आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी थी.

The post जॉइंट फॅमिली मे रहती है आम्रपाली दुबे,6 बहनों और 2 भाइयों की लाडली हैं एक्ट्रेस,देखे पुरे परिवार की तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.

Most Popular