अजिंक्य रहाणे आजकल अच्छा नहीं खेल रहे हैं और यही कारण है कि रहाणे अब टेस्ट क्रिकेट में खेल रहे हैं. आजकल ऐसा देखा जा रहा है कि रहाणे के बल्ले से रन ही नहीं निकल रहा है. लेकिन वह अपने पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं.
अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर एक ही स्कूल में पढ़ते थे. वहीं, दोनों में दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई. दोनों के घर पास में ही थे कई मुलाकातों के बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और फिर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.
अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका धोपावकर वर्तमान में एक गृहिणी हैं. उनका जन्म 1991 में मुंबई, महाराष्ट्र में एक मजदूर वर्ग के परिवार में हुआ था. एक मराठी परिवार में पली-बढ़ी उन्हें सभी मराठी रीति-रिवाजों और परंपराओं की अच्छी समझ है.
अजिंक्य रहाणे की वाइफ राधिका धोपावकर का जन्म 1991 मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था. इंटीरियर डिजाइनिंग में महारथ हासिल थी. उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद उसी में एक कोर्स किया.
अजिंक्य रहाणे ने आखिरकार 26 सितंबर, 2014 को अपने परिवार की सहमति से अपनी लंबे समय से प्रेमिका, राधिका के साथ एक पारंपरिक समारोह में शादी के बंधन में बंध गए.
राधिका का परिवार मूल रूप से पुणे का रहने वाला है. दोनों ने शादी करने के लिए परिवारों की सहमति लेने के बाद अरेंज मैरिज की थी. एक शो में रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बताया था कि वह शादी करने टी-शर्ट और जींस पहनकर दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ राधिका के घर पहुंच गए थे, क्योंकि उन्हें कपड़े खरीदने का वक्त नहीं मिला था.
The post परियो की तरह खूबसूरत है अंजीक्य रहाणे की पत्नी, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ती है पीछे first appeared on Bihar News Now.