ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की काफी शर्मनाक हार हुई जिसके बाद से लोगों का गुस्सा टीम इंडिया के ऊपर बरसने लगा।
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के खतरनाक हार के बाद अब लोगों का ध्यान है कि जल्द से जल्द आईपीएल शुरू हो जाए और एक बार फिर से मैच का रोमांचक मजा लेने को मिले।
टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बीच गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निर्देशक विक्रम सोलंकी ने बड़ा बयान दिया है। विक्रम सोलंकी ने कहा है कि शुभ्मन गिल भविष्य में इस फ्रेंचाइजी के कप्तान बनेंगे और उन्हें क्रिकेट के काफी अच्छी समझ है।
विक्रम सोलंकी ने कहा, ‘शुभमन ने पिछले साल भी खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैये के कारण नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाई थी. क्या मैं यह सोचता हूं कि शुभमन भविष्य के कप्तान होंगे. हां, निश्चित तौर पर लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. उनमें नेतृत्व करने के गुण हैं, वह बहुत परिपक्व और काफी प्रतिभाशाली हैं.’
सोलंकी ने कहा, ‘शुभमन के पास बहुत अच्छा क्रिकेटिया दिमाग है और हम उनके साथ चर्चा जारी रखेंगे. जो भी फैसला करेंगे, उसमें उनकी राय जरूर लेंगे.’
गुजरात टाइटंस की कप्तानी फिलहाल हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. इस टीम को आईपीएल-2023 में अपना पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है.
The post सीरीज में भारत की शर्मनाक हार के बाद इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान,बोले-शुभमन गिल बनेंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान first appeared on Bihar News Now.