भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी पत्नी नताशा से क्वेश्चन रिती रिवाज से शादी रचाई। क्रिश्चियन रिती रिवाज शादी रचाने के बाद अब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली है।
आपको बता दें कि साल 2020 में नताशा से कोरोना लॉकडाउन के टाइम में उन्होंने जल्दी बाजी में शादी रचा ली थी। जल्दी बाजी में शादी रचाने कारण उनका कोई भी सपना पूरा नहीं हो पाया।
लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर से अपनी पत्नी के साथ सात फेरे लिए हैं और उदयपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज उन्होंने शादी की।
आपको बता दें कि दुल्हन के जोड़े में उनकी पत्नी नताशा बेहद ही खूबसूरत लग रही थी और हार्दिक पांड्या भी अपनी पत्नी से दोबारा शादी करके काफी ज्यादा खुश दिख रहे थे।
नताशा की एक तस्वीर में उन्होंने एक लंबा घुंघट डाल रखा है और अपने चेहरे को छिपाया है लेकिन कैमरे में फिर भी उनकी स्माइल कैद हो गई है.जैसे ही नताशा स्टेज पर पहुंचती है घुंघट उठाती हैं हार्दिक पांड्या झांककर उनका चेहरा देखने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं जो कि बेहद क्यूट भी लग रहा है.
हार्दिक पांड्या और नताशा
वरमाला पहनाते हुए नताशा और हार्दिक पांड्या की ये हलकी फुलकी नोक झोंक देख आपका भी दिल खुशी से गार्डन-गार्डन हो जाएगा. वरमाला पहनकर नताशा का कातिलाना पोज वो किसी डीवा से कम नहीं लग रही है. इस जोड़ी के क्रिकेट और बॉलीवुड जगत में करोड़ों फैंस हैं.
The post क्रिश्चन रिती रिवाज के बाद हार्दिक पांड्या ने हिंदू रीति रिवाज से रचाई नताशा से शादी,सामने आई शादी की अनदेखी तस्वीरें first appeared on Bihar News Now.