होमझारखंडप्यार में धोखे के बाद रवीना टंडन ने तोड़ दी थी अक्षय...

प्यार में धोखे के बाद रवीना टंडन ने तोड़ दी थी अक्षय के साथ सगाई, बिजनेसमैन से रचाई शादी

अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे लेकिन अक्षय कुमार अपने प्यार में रवीना टंडन को धोखा दे दिया और रवीना टंडन धोखे के बाद बुरी तरह से टूट गई.

अक्षय कुमार और रवीना टंडन दोनों बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेस है इन दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. अक्षय और रवीना की जोड़ी बेहद पसंद की जाती है और दोनों की जोड़ी ने पर्दे पर कई बार कमाल दिखाया है और फिल्म सुपरहिट हुई है.

images 2023 02 20T193024.785

आपको बता दें कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक समय में एक दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करते थे लेकिन अक्षय कुमार के धोखे के बाद रवीना टंडन बुरी तरह से टूट गई थी और उसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार को छोड़कर एक बिजनेसमैन से शादी रचा ली थी.

images 2023 02 20T193024.607

प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने सगाई भी कर ली. पर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. साल 1996 में फिल्म ‘खिलाडियों का खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ‘रेखा’ का नाम अक्षय के साथ जोड़कर गया. सबकुछ जानते हुए भी रवीना ने अक्षय का साथ दिया. पर अक्षय अपनी कोस्टार के साथ लगातार करीब आते देखे गए जिसके बाद रवीना ने अलग होने का फैसला किया.

 

images 2023 02 20T193112.258

करीब 3 साल साथ रहने के बाद रवीना और अक्षय का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद रवीना डिप्रेशन में भी चली गई थीं.

 

जिसके बाद फिल्म ‘स्टंप्ड’ की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात बिजनेस ऑफ फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर कारोबारी अनिल थडानी से हुई. दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और साल 2003 में रवीना टंडन के जन्मदिन के मौके पर अनिल ने उनको शादी के लिए प्रोपोज किया जिसके बाद दोनों ने साल 2003 के नवम्बर महीने में शादी के बंधन में बंधे.

The post प्यार में धोखे के बाद रवीना टंडन ने तोड़ दी थी अक्षय के साथ सगाई, बिजनेसमैन से रचाई शादी first appeared on Bihar News Now.

Most Popular