होमझारखंडसाइकिल से घर-घर साड़ियां बेचते थे Adani,जानिए कैसे बन गए विश्व के...

साइकिल से घर-घर साड़ियां बेचते थे Adani,जानिए कैसे बन गए विश्व के बड़े बिजनेस टायकून,बेहद खास है इनकी Story

आजकल गौतम अडानी सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि अमेरिकी रिसर्च फॉर्म हिंडोनवर्ग रिसर्च रिपोर्ट की एक रिपोर्ट ने अडानी के कारोबार को हिला कर रख दिया है. आज का लगातार अदानी ग्रुप घाटे में जा रही है. लेकिन आपको यह भी बता दे कि अडानी कोई छोटा सा नाम नहीं है जो हवा के झोंके के साथ बह जाएगा बल्कि उन्होंने अपने मेहनत और लगन के दम पर अरबों डॉलर रुपए का कारोबार खड़ा किया है.

कभी पैसे के बिना वह कॉलेज नहीं जा पाए थे औ

images 2023 02 05T153022.020

र आज वह हजारों लाखों लोगों को नौकरी दे रहे हैं. मात्र शेयर मार्केट में ही नहीं बल्कि अदानी ग्रुप बंदरगाह ऊर्जा रसद कृषि व्यवसाय रियल एस्टेट हवाई अड्डे प्राकृतिक गैस और कई क्षेत्रों को नियंत्रित करता है.

images 2023 02 05T152945.526

आपको बता दें कि यहां तक पहुंचने के लिए गौतम अडानी ने खून पसीना बहाया है और काफी मेहनत की बदौलत वह यहां तक पहुंच पाए हैं. एक समय था जब गौतम अडानी अपने पिता के साथ लोगों के घर जा जाकर साड़ियां बेचते थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात मलाई महादेविया से हुई और दोनों दोस्त बन गए. आपको बता दें कि दोनों आज भी साथ है और पहले तो वह अहमदाबाद में काम किए और जब काम वहां आगे नहीं बढ़ा तो वह मुंबई चले गए.

images 2023 02 05T152559.367

16 साल की उम्र में ₹10 लेकर उन्होंने घर छोड़ा और मुंबई में एक हीरा व्यापारी के यहां उन्हें नौकरी मिल गई. कुछ महीने काम करने के बाद उनके भाई मनसुखलाल ने उन्हें घर बुला लिया उसके बाद वह भाई के साथ मिलकर प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने लगे. 1988 में भाई के साथ उन्होंने एक कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज की स्थापना की और उसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने बिजनेस के क्षेत्र में कदम रख दिया. आज अदानी बिजनेस के दुनिया के बहुत बड़े नाम बन चुके हैं.

images 2023 02 05T152559.270

Most Popular