होमबिहार822 करोड़ की लागत से इन 10 जिलों में बनाये जाएंगे सड़क...

822 करोड़ की लागत से इन 10 जिलों में बनाये जाएंगे सड़क व पुल, देखिये किन-किन जिलों में होगी सड़क का निर्माण

बिहार में मंगलवार को हुए बिहार कैबिनेट की बैठक में सड़क व पुल निर्माण के गति को और बढ़ने पर जोर दिया है। इस बैठक में बिहार के 10 जिलों में सड़क व पुल के निर्माण के लिए 822 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। बताया जा रहा है इसके लिए नाबार्ड की ओर से ऋण मिल सकती है। बता दे की पुलों के निर्माण के लिए 103.42 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है जिसमे 71. 31 करोड़ रुपये का ऋण नाबार्ड की और से मिलेगा।

इन दस जिलों में बनाया जाएगा सड़क

चैनमा-चैनपुर सड़क, गोपालगंज में सीवान-बड़हरिया-सरफरा सड़क, भोजपुर में आरा-सलेमपुर एवं आरा-सासाराम सड़क, रोहतास में नासीरगंज बाजार भाग सड़क, सासाराम-तिलौथू सड़क, अमरा तालाब सड़क, जहानाबाद में मखदुमपुर-सोनवां- हुलासगंज सड़क, पटना में बाढ़ शहरी-सरमेरा सड़क, सीवान में बदरजीमी-कैलगर, दरभंगा में ननोरा-मोहम्‍मदपुर सड़क, कटिहार में बेलोरी बाजार- सोनैली बाजार सड़क, बस्‍तौल-कुसियारी-सोनैली सड़क, कदवा प्रखंड मुख्‍यालय से चौकी सड़क, गया में डुमरिया-इमामगंज-बांके बाजार-करमैन-मोड़-गुरुआ- मथुरापुर-गुरारु-अहियापुर-टेकारी-मानीकपुर सड़क और मधुबनी में रहिका-बेनीपट़टी-पुपरी सड़क, खजौली- बसोपटटी-हरलाखी सड़क शामिल हैं।

क्या कहते है नितिन नवीन

नाबार्ड के साथ पिछले 3-4 महीने में उनके द्वारा बैठक कर इन योजनाओं के लिए संसाधन जुटाने की कोशिश की गई है। हालांकि आगे भी कई योजनाएं विचाराधीन हैं। राज्‍य सरकार के संसाधन और अन्‍य वित्तीय संस्‍थाओं के सहयोग से पथ निर्माण विभाग इन योजनाओं को पूर्ण करा रही है। इसके लिए उन्‍होंने सीएम नीतीश कुमार को धन्‍यवाद देते कहा कि पथ निर्माण विभाग द्वारा मुख्‍यमंत्री के संकल्‍प को पूरा करने के लिए सभी आवश्‍यक कार्य त्‍वरित गति से किया जा रहे हैं।

Most Popular