पटना जंक्शन और बैरिया के बीच 95 नए बसों के आने के बाद अब उस रुट में बसों की संख्या बढ़ेगी। बीएसआरटीसी ने 95 नयी बसें खरीदने वाला है। इस कुछ बसों को पटना जंक्शन से बैरिया के रास्ते चलाया जाएगा। हर दस मिनट पर पटना जंक्शन से बैरिया के बीच 15 बसों की परिचालन का बहाली किया जायेगा।
अभी की बात करे तो बीएसआरटीसी के पास अतिरिक्त बस नहीं है और किसी भी रूट से बसों का हटाना उचित नहीं है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नए बस आ जाने बाद से पटना जंक्शन से बैरिया के रास्ते बसों का परिचालन निरंतर रूप से हो सकेगा। बता दे कि नए बसों के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसे पूरा करने में लगभग दो महीने लग सकते है। उसके बाद ही बसों का परिचालन शुरू किया जा सकेगा।
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को आयोजित बैठक में बताया की पटना जंक्शन और बैरिया के रास्ते हर 10 , 15 मिनट पर बसों को चलाने का निर्देश दिया है। ताकि यात्रियों को आने जाने में किसी भी तरह का परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट से होते हुए पटना जंक्शन के बाद बैरिया की और जाती है. इसके अलावा पटना सिटी आने जाने के लिए 15 – २० बसों का परिचालन किया जाता है इसके अलावा गाँधी मैदान और जीरो मिले होते हुए आती जाती है।
डीटीओ श्री प्रकाश ने कहा की बड़ी संख्या में ऐसी बसों के भी बस स्टैंड के भीतर खड़े होने की सूचना मिली है जो कहीं आती जाती नहीं है। ऐसी बसों के विरुद्ध बुधवार से अभियान शुरू किया जाएगा।