इंडियन प्रीमियर लीग IPL की शुरुआत 26 मार्च से होनी है। लेकिन खिलाड़ियों के अपनी टीम के साथ जुड़ने की खबरें और प्रैक्टिस को शुरुआत हो चुकी हैं। टीम इंडिया जोकि श्रीलंका के साथ सीरीज का हिस्सा थी, अब अपने आईपीएल कैंप से जुड़ रही है। बीती रात राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट पर हुई युजवेंद्र चहल को कैप्टन बनाने के ऐलान के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए उतारने के लिए पोस्ट हुआ, जिसपर सभी को काफी हैरानी हुई। जानिए क्या है औरा मामला युजवेंद्र चहल ने कैसे हैक किया ट्विटर अकाउंट।
Join me in my Space! https://t.co/8ErzmLKD66
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
यजुवेंद्र चहल को मस्ती मजाक करने वाले खिलाड़ियों में गिना जाता है। जब वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे, तब भी वहां वीडियो और हिस्सों की गेंद भी डाला करते है। ऐसा ही बीती रात के बाद हुआ। जब यजुवेंद्र चाहल ने राजस्थान रॉयल्स टीम को हैक करने की बात कह दी। उन्होंने लिखा कि ” ये अकाउंट हैक कर दूंगा अब मैं”।
हाल में राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि इस अकाउंट के सभी ट्वीट और मैसेज इग्नोर किया जाए क्योंकि ये अकाउंट यजुवेंद्र चहल ने हैक कर लिया है। ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि यजुवेंद्र चहल जिन्हें अकाउंट हैक करने वाला बताया जा रहा है। उससे उन्होंने लिखा कि, “जोश बेबी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं” .
Account was hacked, ignore all tweets and DMs 🙄 pic.twitter.com/VTZsn7B35P
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
इसी के साथ आरआर का एडमिन कौन है। जैसे कई और ट्वीट भी कर दिए हैं। जिसके ऐसा लग रहा है कि यजुवेंद्र चहल ने ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने हाल में ट्वीट किया जिसमे रविचंद्रन अश्विन के टीम में जुड़ने का कारण पूछा है।