सरकारी स्कूलों में अब खेलकूद की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बच्चें अब पढाई के साथ-साथ खेलकूद का आनंद ले सकते हैं. दरअसल, सरकारी स्कूलों में खेल गतिविधि अधिक से अधिक हो, इसके लिए सत्र 2022-23 से अनुदान राशि में बढ़ोतरी की गयी है. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद प्रारंभिक स्कूलों में पांच हजार प्रति स्कूल अनुदान दिया जायेगा. वहीं, मध्य विद्यालय में दस हजार प्रति स्कूल अनुदान दिया जायेगा.
आपको बता दें कि अभी तक प्रारंभिक स्कूलों को मात्र तीन हजार और मध्य विद्यालयों को पांच हजार रुपये दिये जाते थे. अब अनुदान राशि प्रारंभिक स्कूलों में 60 फीसदी और मध्य विद्यालय में 50 फीसदी बढ़ायी गयी है. खेलो इंडिया के तहत हर स्कूलों को अधिक से अधिक गतिविधियां करवानी है. इसके लिए सभी स्कूलों को शिड्यूल भी दिया जायेगा. शिड्यूल के अनुसार ही स्कूलों में गतिविधियां करवायी जाएंगी. हर स्कूल में गतिविधि पूरी हो, इसके लिए अनुदान की राशि बढ़ायी गयी है. पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो खेलकूद के लिए अनुदान राशि कई सालों के बाद बढ़ायी गयी है. वहीं, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनुदान की राशि 25 हजार रखी गयी है. इन स्कूलों के लिए अनुदान राशि नहीं बढ़ायी गयी है.
ज्ञात हो कि स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा. जिसमें हर स्कूल को नये सत्र से स्कूल रूटीन में एक पीरियड खेल के लिए रखना होगा. इसके लिए नये सत्र से स्कूल रूटीन में बदलाव किया जायेगा. यह बदलाव प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक किया जायेगा. इससे खेल के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ेगी. वहीं इंडोर गेम के साथ ही आउटडोर गेम को भी बढ़ावा दिया जायेगा.