बिहार के सिवान जिले में एक और मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण तेजी से हो रहा है। यह अस्पताल सिवान के मैरवा प्रखंड में मेडिकल कॉलेज का कार्य चल रहा है। मन जा रहा है कि यह कॉलेज 2024 तक बनकर तैयार हो जायेगा। जो 27 एकड़ जमीन पर 550 करोड़ की लागत से इसमें 500 बड़ों वाला अस्पताल होगा।
सिवान के मैरवा स्थित इस अस्पताल में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय निर्माण हो रहे इस अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे। जहाँ मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस मेडिकल अस्पताल में 500 बेड़ो के अस्पताल के साथ ही साथ 100 छात्रों के क्षमता वाले एमबीबीएस कॉलेज के अलावा बीएससी इन नरशिंग की भी पढ़ाई करवाएगी जाएगी। इस अस्पताल में 2024 तक कार्य शुरू हो जायेगा तो वही 2025 के शुरूआत में ही एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने का लक्ष्य है।
स्वास्थय मंत्री ने कहा कि इसको समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर जिलाधिकारी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने की बात कही। निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री यूपी में चुनाव प्रचार के लिए निकल गये। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय भी थे।