होमझारखंडझारखण्ड में कब होगी मेट्रिक व इंटर की परीक्षा , शिक्षा...

झारखण्ड में कब होगी मेट्रिक व इंटर की परीक्षा , शिक्षा विभाग ने कर दिया ऐलान

 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर झारखंड भर में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं का शेड्यूल 24 मार्च तक जारी किया जा सकता है. इस की जानकारी जिला शिक्षा विभाग के डीएओ एसडी तिग्गा ने दी. उन्होंने यह भी बताया कि जैक के अधिकारियों से बात चित चल रही है. परीक्षा केद्रों का शेड्यूल भी एक से दो दिन के अंदर क्लियर किया जा सकता है. कोरोना माहामारी के चलते परीक्षा केंद्रों पर कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए, इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं. साथ ही सारे स्कूल के प्रसिंपल के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लगातार मैट्रिक और इंटर के एग्जाम को लेकर विषेश बैठक जारी है.

कोरोना माहामारी के दौरान दो साल के मुकाबले मैट्रिक और इंटर के छात्रों का रजिस्टेªशन इस बार अधिक हुआ है. जहां मैट्रिक में 25369 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, वहीं इंटर आट्र्स में 11519, कामर्स में 5502 और साइंस में 4946 छात्रों ने इस बार अपना रजिस्टेªशन करवाया है. छात्रों के रजिस्टेªशन के आकंड़े को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग की ओर से अधिकारियों ने बताया कि दो सालों के मुकाबले रजिस्टेªशन का आकंड़ा ज्यादा है. इसको ध्यान में रखते हुए एग्जाम केद्रों पर परीक्षा शांतिपुर्ण ढंग से संपन्न हो जाए, उसमें लगे हुए हैं.

जिला शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों इस बार पहले ही एग्जाम को लेकर अलर्ट किया गया था. पहले दोनों परीक्षाएं दो टर्म में होनी थी, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर आ जाने के कारण फिर से झारखंड अकादमिक काउंसिल की ओर से निर्णय लिया गया है कि छात्र एक बार ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देंगे. इसलिए अब इस अधार पर तैयारियां चल रहीं है.

Most Popular