हेल्थ सिस्टम को दुरुस्त करने को लेकर विभाग सक्रिय है. मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए हॉस्पिटल्स में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. इसी के तहत अब डोरंडा स्टेट डिस्पेंसरी के कैंपस में ही अर्बन हेल्थ सेंटर का निर्माण कराया जायेगा. यहां एक ही छत के नीचे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं मरीजों को सभी तरह की दवाएं भी उपलब्ध कराने की तैयारी है.
बताते चलें कि डोरंडा स्टेट डिस्पेंसरी के कई भवन अब कमजोर हो चुके हैं और गिरने के कगार पर हैं, जिसके लिए इस बार बजट में राशि का प्रावधान किया जा रहा है. डोरंडा के डिस्पेंसरी में फिलहाल छोटे-मोटे ऑपरेशन होते हैं. इसके अलावा आंखों के ऑपरेशन की सुविधा दी जा रही है. एक मालन्यूट्रीशन सेंटर भी है जिसमें जिले व आसपास के बच्चों का रेखकर उनका इलाज किया जाता है. अब वहां पर मैटरनिटी सेंटर भी चालू कर दिया गया है. इन सबको देखते हुए ही नया भवन बनाने की तैयारी है, जिससे कि कई और तरह की सुविधाएं शुरू की जा सके.
हॉस्पिटल में मरीजों को 24 घंटे इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए कैंपस में ही रेसीडेंशियल क्वार्टर का भी निर्माण करने का प्रावधान किया जा रहा है. जिसमें क्वार्टर तीन कैटेगरी में बनाए जाएंगे. इससे स्टाफ की उपलब्धता रहेगी. वहीं जरूरत पड़ने पर सभी को हॉस्पिटल में बुलाया जा सकेगा. वर्तमान में क्वार्टर की सुविधा नहीं होने से डॉक्टर व स्टाफ दूर-दराज अपने घर निकल जाते है. जिससे कि आन कॉल भी वे तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाते.