राजधानी की मुख्य सड़कों और मोहल्लों में 55 हजार स्ट्रीट लाइट लगे हुए हैं. इन सभी स्ट्रीट लाइट की मेंटेनेंस और इंस्टॉलेशन का खर्च लगभग 72 लाख पड़ता है. रांची में सबसे पहले 10,000 स्ट्रीट लाइट्स को लगाया गया, उसके बाद 32000 स्ट्रीट लाइट्स लगाये गया. जबकि कुछ स्टेट लाइट पहले से मौजूद थे.इन सभी लाइट्स में खराबी आने पर इसे ठीक किया जाता है.
रांची में कई जगहों पर नये स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाने हैं, जिसमें अभी वक्त है. इस बारे में निगम के पदाधिकारियों का कहना है कि अभी स्ट्रीट लाइट की कमी है. जिससे जहां आवश्यकता होगी, वहीं नए स्ट्रीट लाइट लगेंगे.

साथ ही कहा कि केंद्र की ओर से चयनित एजेंसी पिछले तीन-चार साल से स्ट्रीट लाइट्स के मेंटेनेंस का काम कर रही है. मेंटेनेंस करने वाली इस एजेंसी का नाम ईएसएल है, जिसे 7 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है.
शहर में लगे स्ट्रीट लाइट्स में यदि कुछ खराबी आये तो लोग उसे कंप्लेन कराके ठीक करवा सकते हैं. इसके लिए निगम की ओर से टोल फ्री नंबर 1800 180 3580 जारी किया गया है. साथ ही मेंटेनेंस करने वाली लोकल एजेंसी से भी कंप्लेन कोई भी कर सकता है. एजेंसी का नंबर 72570 00145 है, जिसपर खराबी की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि रांची नगर निगम प्राप्त कंप्लेन को लेकर मेंटेनेंस करने वाली कंपनी को सूचित करती है. जिसके बाद कंपनी कंप्लेन का निपटारा करती है.