होमझारखंड54 ट्रेनें रद, सहारनपुर तक चलेगी धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस; जानिए वजह

54 ट्रेनें रद, सहारनपुर तक चलेगी धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस; जानिए वजह

कोरोना की दूसरी लहर के कारण रेलवे ने पहले ही देशभर की ज्यादातर ट्रेनों को रद कर दिया है। इससे यात्रियों को सफर में दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। अब अगले महीने पंजाब में होने वाले इंटरलॉकिंग को लेकर हरियाणा, पंजाब और जम्मूतवी जाने वाली 54 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी। इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। धनबाद से फिरोजपुर कैंट जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (लुधियाना एक्सप्रेस) सहारनपुर तक की चलेगी और वहीं से वापस धनबाद लौटेगी। धनबाद होकर चलने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस और जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को भी अलग-अलग दिनों में रद कर दिया गया है। हावड़ा से आसनसोल और जसीडीह होकर चलने वाली पंजाब और जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन भी अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी।

भर जून झारखंड-बिहार के रेल यात्री होंगे परेशान

रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि अंबाला रेल मंडल के सरहिंद स्टेशन पर पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इस वजह से 31 मई से एक जुलाई तक इस रूट की लगभग सभी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जाहिर है हावड़ा और धनबाद की ओर से पंजाब और जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों के रद रहने और रूट बदलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। जून महीने में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों को पंजाब, हरियाणा और जम्मू की ओर जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सीधी ट्रेनें नहीं मिलेंगी।

आज से 25 जून तक सरहिंद में नहीं रुकेगी गंगा-सतलज

धनबाद : फिरोजपुर से धनबाद आने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस लुधियाना एक्सप्रेस 31 मई से सरहिंद स्टेशन पर नहीं रुकेगी। 25 जून तक रेलवे ने सरहिंद स्टेशन से इस ट्रेन का ठहराव हटा दिया है। इस रूट की कई अन्य ट्रेनें भी सरहिंद में नहीं रुकेंगी।

  • 03307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस 24 जून से 28 जून तक सहारनपुर तक जाएगी।
  • 03308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 26 जून से 30 जून तक सहारनपुर से लौटेगी।
  • 02325 कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस 24 जून को वाया चंडीगढ़-मोरिंडा होकर चलेगी।
  •  02326 नांगलडैम – कोलकाता एक्सप्रेस 26 जून को मोरिंडा-चंडीगढ़ होकर चलेगी।
  • 02317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस वाया चंडीगढ़- साहनेवाल चलेगी।

इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें

  • 02379 सियालदह-अमृतसर जालियां वाला बाग एक्सप्रेस 25 जून
  • 02380 अमृतसर-सियालदह जालियां वाला बाग एक्सप्रेस 27 जून
  • 02357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 26 व 29 जून
  • 02358 अमृतसर -कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 28 जून व एक जुलाई
  • 02917 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 27 जून
  • 02918 अमृतसर – कोलकाता एक्सप्रेस 29 जून
  • 03005 हावड़ा -अमृतसर पंजाब मेल 25 से 29 जून
  • 03006 अमृतसर-कोलकाता पंजाब मेल 26 से 30 जून
  •  02331 हावड़ा -जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 25 व 26 जून
  •  02332 जम्मूतवी- हावड़ा एक्सप्रेस 27 व 28 जून

Most Popular