गंगा की लहरों और खूबसूरत नजारों के बीच सफर करने का पटनावासियों का सपना अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है। दीघा से दीदारगंज के बीच जयप्रकाश गंगा पथ के पहले फेज का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। 24 जून की शाम 4 बजे जेपी गंगा पथ का उद्घाटन होगा। जिसके बाद इस पथ पर आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके अलावे करबिगहिया फ्लाईओवर का भी उद्घाटन किया जाएगा। इस फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद खगौल पथ से करबिगहिया जुड़ जाएगा।
बता दें कि जयप्रकाश गंगा पथ की कुल लंबाई 20.5 किलोमीटर है। इस पथ के निर्माण पर कुल 4 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। सितंबर 2013 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन बीच में कोरोना का संक्रमण फैलने की वजह से जेपी पथ का निर्माण कार्य थोड़ा धीमा पड़ गया। गंगा किनारे बन रही इस सड़क का नजारा बहुत ही खूबसूरत है। जिसे देखने के लिए लोग उद्घाटन से पहले ही पहुंच रहे हैं। लोगों को अब बस इसके उद्घाटन का इंतजार है। जिसके बाद इस मार्ग से गाड़ियां गुजरेगी। 24 जून को अब इसका उद्घाटन होगा। जिसे लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि वे काफी दिन से इस पल का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि इसे दीघा से पटना सिटी के दीदारगंज तक बनवाया जा रहा है।
गंगा पथ का निर्माण कार्य अप्रैल 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। जेपी पथ न सिर्फ पटना के लोगों के लिए बल्कि उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण सड़क होगी। गंगा पथ पर 8 जगहों पर संपर्क पथ का निर्माण किया गया है। पहले फेज में एलसीटी घाट, एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट और पीएमसीएच से दीघा दीदारगंज एलिवेटेड रोड का संपर्क पथ जुड़ेगा। इसके पूरा हो जाने पर राजधानी और पटना सिटी के लोगों को शहर में व्याप्त रोड जाम से निजात मिलेगी।