होमदेश21 मार्च से बदल जाएंगे तेजश एक्सप्रेस का समय, जानिए क्या होगा...

21 मार्च से बदल जाएंगे तेजश एक्सप्रेस का समय, जानिए क्या होगा नया समय

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे के बीच कई रूट की ट्रेनों संचालन बंद कर दिया गया था अब कोरोना संक्रमण कम होने के धीरे धीरे सभी ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में तीन राज्यों को जोड़ने वाली बरकाकाना-वाराणसी 63557, और वाराणसी-बरकाकाना 63558 बीडीएम पैसेंजर ट्रेन का संचालन भी इस महीने की 1 तारीख से शुरू हो गया है। ट्रेन के परिचालन शुरू होने की सूचना से यात्रियों में खुशी है। वाराणसी से झारखण्ड के बरकाकाना जाने वाली यह ट्रेन रोहतास व कैमूर जिले के सभी स्टेशनों पर रूकेगी जिसके बाद झारखंड के चतरा व पलामू जिले को जोड़ेगी।

पलामू के सांसद सदस्य बीडी राम के द्वारा जब ट्रेन का संचालन पुनः शुरू होने की जानकारी मिली तो जनता के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सांसद जी का कहना था कि रेलवे बोर्ड द्वारा 1 मार्च 2022 से बरकाकाना वाराणसी BDM पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए रेक की व्यवस्था करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर प्रतिदिन वाराणसी जंक्शन से बरकाकाना जंक्शन के लिए चलाई जा रही है तथा बरकाकाना से वारणसी पैसेंजर ट्रेन का भी प्रतिदिन संचालन हो रहा है। देश के तीन राज्यों को जोड़ने वाली इस ट्रेन से 15 घंटे 30 मिनट में सफर पूरा होता है। बड़ी संख्या में यात्रियों को सुविधा देने के लिए यह ट्रेन तीनो राज्यों के छोटे-बड़े कुल 63 रेलवे स्टेशनों पर ठहरती है। इसलिए ट्रेन का संचालन पुनः शुरू होने से इन स्टेशन के आस पास की जनता के बीच हर्षोउल्लास का माहौल है।

Most Popular