होमबिहार2030 तक बिहार सोलर एनर्जी कोटा पूरा करने वाला पहला राज्य बनेगा,...

2030 तक बिहार सोलर एनर्जी कोटा पूरा करने वाला पहला राज्य बनेगा, सरकार ने तैयार कर लिया रोडमैप

देश ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। जिसे लेकर पूरी दुनिया परेशान है ऐसे में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए देश रिन्यूएबल एनर्जी के तरफ कदम बढ़ा रहा हैं। इसमें भारत भी तेजी से रिन्यूएबल एनर्जी पर कार्य कर रही है।

रिन्यूएबल एनर्जी की बात करें तो बिहार भी पीछे नहीं है।बिहार भी सोलर एनर्जी का उत्पादन कर रही है। बिहार सरकार ने दावा किया है कि 2030 तक बिहार अपना सोलर कोटा पूरा कर लेगा। दरअसल आपको बता दें अगले साल के मार्च महीने तक बिहार सोलर एनर्जी के 3261.91 मिनियन यूनिट पूरा करेगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने भी कहा था कि बिजली के मामले में 10% से अधिक सोलर एनर्जी के माध्यम से बिजली खपत होगा तो वही बिहार ने भी दावा किया था कि अगले कुछ वर्षों में बिहार खुद अन्य राज्यों को बिजली उत्पादन करेगा। जिसके लिए बिहार सरकार के तरफ कई योजना पूरी तरह से तैयार है।

आपको बता दे की फिलहाल अभी बिहार के दरभंगा में बिजली का घर का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही साथ सुपौल में भी फ्लोटिंग सोलर एनर्जी प्लांट का निर्माण इसी वर्ष पूरा हो जाएगा। जिसमें 2.4 मिलियन यूनिट की कमी पूरा हो पाएगी। उधर ब्रेडा की तरफ से बिहार में 250 मेगावाट सोलर पावर प्लांट लगाने को लेकर टेंडर भी जारी किया गया है। जिसके बाद बिहार में 216 मिलियन यूनिट की कमी पूरा हो पाएगी।

जिस तरह बिजली का इस्तेमाल प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। ऐसे में देखा जाए तो वर्ष 2022-23 के बीच 31000 मिलियन यूनिट का इस्तेमाल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस आंकड़े को देखते हुए एक्सपर्ट्स बताते हैं कि 3261.99 बिजली की खपत होगी वर्ष 2023 तक बिहार के पास 204 मिलियन सोलर एनर्जी से भी अधिक उपलब्ध हो जाएगी । इसे देखते हुए ब्रेडा एजेंसी ने और भी सोलर एनर्जी खरीदने की योजना बना रही है।

Most Popular