बिहार बोर्ड परीक्षा समिति यानी बीएसईबी ने 16 मार्च को इंटर का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमे दो लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में पास नहीं हो पाए है तो कई छात्र ऐसे है जो अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है। उन छात्रों के लिए बिहार बोर्ड ने 23 मार्च तक अपने कॉपियों को पुनः चेक करवाने के लिए आवेदन कर सकते है। या फिर वो छात्र जो इस परीक्षा में पास नहीं हो है वो अपने कॉपियों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते है। आपको बता दे इस वर्ष परीक्षा में 13 लाख 46 हज़ार अभियार्थी शामिल हुए थे , जिसमे 10 लाख 78 हज़ार अभियार्थी ही पास हुए। जबकि 2 लाख 67 हज़ार छात्र परीक्षा में फेल हो गए है। ऐसे में बिहार बोर्ड ने इन अभियर्थियों को एक बार फिर से अपने कॉपियों को जांच करवाने का मौका दे रही है।
बीएसईबी ने जारी किया था अधिसूचना
बीएसईबी ने बताया है कि अगर 12वीं परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले छात्र किसी एक या अधिक विषयों में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच करा सकते हैं। इसमें छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की जाएगी। सूचना के अनुसार इंटर स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 23 मार्च 2022 से 30 मार्च 2022 तक चलेगी।
कैसे करना है स्क्रूटनी के लिए आवेदन
सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट
इसके बाद घर पर दिए गए “Apply For Scrutiny” विकल्प पर क्लिक करें।
फिर “पंजीकरण” करने के लिए, अपना जिला दर्ज करें, पंजीकरण फॉर्म, रोल नंबर और रोल कोड भरें और “पंजीकरण” करें।
उसके बाद “लॉगिन” द्वारा अपना विषय चुनें और ऑनलाइन भुगतान करके फॉर्म जमा करें।
फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
स्क्रूटनी के लिए देना होगा शुल्क
छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए ₹70/- का भुगतान करना होगा। छात्र चाहे तो कितने भी विषयों के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है। यह भुगतान आपको ऑनलाइन करना होगा।