होमUncategorized1 मार्च से रोजाना चलेगी ये सभी 41 एक्सप्रेस ट्रेनें , तीन...

1 मार्च से रोजाना चलेगी ये सभी 41 एक्सप्रेस ट्रेनें , तीन महीनों से रदद् था इसका परिचालन

अगर आप मार्च के पहले दिन ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है ।भारतीय रेलवे ने 1 मार्च से 41 ट्रेनों को फिर से परिचालित करने का फैसला लिया है । मंगलवार से उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा व पूर्वोत्तर भारत की ओर सफर करने वालों को सहूलियत मिलेगी। बता दें कि या 41 ट्रेनें पिछले 3 महीनों से इन ट्रेनों का परिचालन बंद है । जिससे पूर्वोत्तर की ओर सफर करने वालों को काफी समस्या होती थी।

तीन महीनों से रदद् है ट्रेनें

कुछ महीनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ी थी । जिससे लोगों की जीवन ठंड की वजह से अस्त-व्यस्त हो गई थी । साथ ही साथ प्रदेश के बादल में कोहरे की परत जम गई थी। यही वजह है की यही वजह है कि कई ट्रेनों कई ट्रेनों का समय बदला गया था, तो वही कुछ ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया था। यह वही 41 ट्रेन है जिसे कोहरे की वजह से परिचालन को रोका गया था।

इन ट्रेनों का शुरु हुआ परिचालन

वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस
सप्तक्रांति एक्सफस्ट एक्सप्रेस
बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस
हरिहर नाथ एक्सप्रेस
लिच्छवी एक्सप्रेस
मुज़्ज़फरपुर बनारस एक्सप्रेस
आम्रपाली एक्सप्रेस
चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

Most Popular