होमबिहारहोली में हुड़डंग करने वाले हो जाये सावधान, सादे लिबास में तैनात...

होली में हुड़डंग करने वाले हो जाये सावधान, सादे लिबास में तैनात होगी पुलिस

होली में हुड़दंग करने वाले सावधान हो जाएं नहीं तो पछताना पड़ेगा। दरअसल पटना पुलिस ने हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कमर कस ली है। इस बार होली और शबे-बरात दोनों एक ही दिन है। जिसे लेकर पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने अपने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें अपने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरतने के लिए निर्देश दिए हैं।

एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि होलिका दहन के स्थान पर सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। साथ ही गली मोहल्लों में सादे लिबास में पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही सड़क पर बाइकर्स गैंग को हुड़दंग करने पर ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देश दिया गया है कि लहरिया कट बाइकर्स पर सख्त करवाई करें। वहीं भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देश पर शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। होली मैं शराब की बिक्री नहीं हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रहा है।

ईशाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला मुहल्ले के कारू चौधरी के घर सहित आधा दर्जन घरों में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं मिली। पुलिस जिले में शराब कांड में पकड़े गए अभियुक्तों के घरों पर लगातार छापेमारी कर शराब के धंधे में जुड़े लोगों की धरपकड़ सहित होली के मौके पर शराब की खरीद बिक्री पर रोक लगाने को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी में थाना पुलिस के साथ-साथ एसआईटी की टीम भी लगाई गई है।

Most Popular