दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले को होली का तोहफा मिला है। जी हां, त्योहारो के मौसम में भीड़भाड़ और टिकटों की मारामारी के बीच दरभंगा एयरपोर्ट से राहत भरी खबर सामने आयी है। जिसके बाद होली में दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले लोगों का सफर और भी आसान हो चला है।
त्योहारों का समय जैसे जैसे पास आता है, महानगरों से बिहार के विभिन्न शहरों तक आने वाली ट्रेनो और फ़्लाइटो में टिकटों कीं अनुपलब्धता, घर वापस आने की चाहत रखने वालों लोगों के लिए एक प्रमुख समस्या होती है। जिस को लेकर दिल्ली से दरभंगा और हैदराबाद से दरभंगा के बीच सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है। जहां दरभंगा एयरपोर्ट के यात्रियों को दरभंगा-दिल्ली रूट पर एक नये विमान की सौगात मिलने जा रही है।
12 मार्च से दरभंगा-दिल्ली रूट पर एक नयी फ्लाइट की उड़ान शुरू हो गई है, इसके साथ ही इस रूट पर प्रतिदिन 3 जोड़ी विमान के परिचालन की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध हो गई है। मालूम हो कि दरभंगा से दिल्ली रूट पर सबसे अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है। जहां यह उड़ान योजना का देश का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। अब इसी मार्ग पर होली में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरलाइंस स्पाइसजेट ने एक फ्लाइट बढ़ाने का निर्णय लिया, जिससे कि दिल्ली-दरभंगा के बीच आने-जाने वाले यात्रियों का सफर आसान हो सके।