होमबिहारहोली के बाद वापसी में हो रही है परेशानी, लोग गमछा,...

होली के बाद वापसी में हो रही है परेशानी, लोग गमछा, रुमाल और पेपर रख बुक कर रहे है सीट

होली में प्रवासियों के आने के बाद वापस लौटने में परेशानी हो रही है। इसके कारण दिल्ली मुंबई सहित अन्य बड़े शहरों में जाने के लिए ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। पहले से कंफर्म टिकट कटा चुके लोगों को राहत है लेकिन वेटिंग टिकट वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को पटना जंक्शन पर लोकल यात्रियों के साथ दूरदराज जाने वाली ट्रेनों में भीड काफी रही। सामान्य कोच में सीट लेने के लिए यात्रियों के बीच अफरा-तफरी देखने को भी मिली। लोग जगहों के लिए खिड़की से गमछा, रुमाल, पेपर फेक कर जगह सुनिश्चित कर रहे थे। सामान्य दिनों की अपेक्षा पटना जंक्शन के अनारक्षित टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ रहेगी यात्रियों की सुरक्षा के लिए चार अतिरिक्त टिकट काउंटर खुले हैं।

सोमवार को शाम 4:00 बजे तक सामान्य दिनों की अपेक्षा 8 हज़ार से अधिक अनारक्षित टिकट विभिन्न स्टेशनों के लिए कटा। लंबी दूरी के अधिक टिकट काटे सामान्य दिनों में तीन सिर्फ में मिलाकर 20 से 30 हजार अनारक्षित टिकट कटता है। तो वही सोमवार को शाम चार बजे तक लगभग 30 हज़ार अनारक्षित टिकट कटा आरक्षण टिकट काउंटर पर भी टिकट कटाने वालों की संख्या अधिक दिखी।

Most Popular