फरक्का एक्स्प्रेस में सफर करने वालों को अब घर से खाना ले जाने या पैकेज्ड फूड खाना नही खाना पड़ेगा। दरअसल इसके लिए मालदा रेल मंडल ने अब पैंट्रीकार की सुविधा फिर से शुरू करा दी है। वहीं पूर्व रेलवे के सीपीटीएम को इसकी जानकारी भी दे दी गई है, फरक्का एक्सप्रेस भागलपुर के रास्ते मालदा से दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन है।
12367 भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस शुक्रवार से नियमित रूप से चलने लगी है। वहीं शनिवार से 12368 डाउन आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस नियमित चलने लगेगी। इन सभी ट्रेनों के नियमित चलने से यात्रियों को काफी सुविधा भी होगी वही आवाजाही में भी दिक्कत नही होगी। वहीं ब्रह्मपुत्र मेल भी 14 मार्च से नियमित चलने लगेगी। गरीब रथ बीते गुरुवार से नियमित चलने लगी थी लेकिन यह भागलपुर तीन मार्च को नही चलेगी।
होली पर्व पर भीड़ को ध्यान रखते हुए पूर्व रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। क्योंकि होली के दिन लंबी दूरी तय करने वाले लोगों को अधिकतर वेटिंग सूची का सामना करना पड़ता है वहीं अधिकांश ट्रेनें फुल होती है। जिसकी वजह से कई लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ती है। जिसको देखते हुए कोलकाता भागलपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो कि कोलकाता के शालीमार स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन शालीमार स्टेशन से 16 मार्च को चलेगी और भागलपुर 17 मार्च तक पहुंचेगी, हालांकि ट्रेन की टिकट की बुकिंग अभी नहीं की जा सकती। जल्द ही टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।