होमबिहारहाई-टेक होगा पटना का ट्रैफिक व्यवस्था, ऑटोमैटिक मोड में होगा वाहनों की...

हाई-टेक होगा पटना का ट्रैफिक व्यवस्था, ऑटोमैटिक मोड में होगा वाहनों की निगरानी

राजधानी पटना में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या तथा जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने तथा ट्रैफिक नियमों को राजधानी पटना में पूरी तरह से पालन कराने के लिए पटना का ट्रैफिक सिस्टम एडवांस होने जा रहा है। बता दें कि जल्द ही राजधानी पटना के ट्रैफिक सिस्टम में कई तरह के एडवांस बदलाव किए जाएंगे। जिसके बाद राजधानी पटना का ट्रैफिक सिस्टम ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिस्टम बन जाएगा। इसके साथ साथ अभी नेटवर्क बनाने तथा मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है इस कार्य के खत्म होने के बाद पटना की नई ट्रैफिक व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। ट्रैफिक सिस्टम एडवांस बनाने की कवायत भी शुरू की जा चुकी हैं।

राजधानी के सड़कों के सभी सिग्नल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे डिजिटल रूप से कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे। वही अब शहर के सभी चौराहों पर सिग्नल तोड़ने वालों की निगरानी की जाएगी। इसके साथ साथ रेड सिग्नल तोड़ने वालों पर कार्रवाई के लिए ऑटो मोड पर वाहनों पर कार्रवाई होगी। इस नए सिस्टम से ऑटो और बस चालकों पर खास नजर रहेगा। वही पार्किंग से बाहर गाड़ी खड़ी करने वालों का भी ऑटो मोड पर चालान कट जायेगा।

जानकारी के अनुसार पटना में इस बदलाव के लिए सिक्योरिटी एवं स्मार्ट प्रबंधन के लिए गांधी मैदान पटना स्थित ICCC भवन में चल रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के काम और डीसीआर एवं पीआईआर का आईसीसीसी भवन में ही शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। यह निर्णय राजधानी पटना में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बेलगाम होने के बाद लिया गया हैं। वही ट्रैफिक सिस्टम से पटना में सड़क दुर्घटना और अपराध में भी कमी आएगी।

Most Popular