होमबिहारहाई-टेक सुविधा से होगा कचरा का उठाव , शहर के तर्ज पर...

हाई-टेक सुविधा से होगा कचरा का उठाव , शहर के तर्ज पर होगा गांव में होगा कार्य

अब शहरों की तर्ज पर सभी गांवों में घर-घर से कचरा उठाव होगा। इसकी शुरुआत हाजीपुर में हो रही है। यहां पहले फेज में जिले के 16 प्रखंडों की 64 पंचायतों के गांवों में घर-घर से कचरा उठाया जाएगा। इससे पहले मुखिया और पंचायत सचिव को ट्रेनिंग दी जाएगी। चयनित पंचायत का डीपीआर ग्रामसभा में पारित किया जाएगा। पंचायत की आबादी के आधार पर राशि आवंटित की जाएगी। घर-घर से संग्रहीत कचरे की डंपिंग करने के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर ठोस कचरे का उठान करने के बाद उसका सही जगह पर डंपिंग की जाएगी। हर पंचायत में एक स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं हर वार्ड में दो स्वच्छताग्राफी बहाल किए जाएंगे। वह कचरा उठाने और डंपिंग का काम करेंगे। कचरा डोने के लिए रिक्शे का इस्तेमाल किया जाएगा।

ग्रामीणों को दिए जाएंगे डस्टबिन
चयनित पंचायतों में हर घर में लाल और हरे रंग का डस्टबिन रखा जाएगा। लोग अपना कचरा इन डस्टबिन में रखेंगे। इस रोस्टरवाइज कचरा उठाने वाला आकर ले जाएगा। बता दें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी पंचायत क्रियान्वयन समिति को दी जाएगी। इस अभियान के तहत हर के डस्टबिन से कचरे का उठाव कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई लगाया जाएगा। जहां जैविक एवं अजैविक के रूप में कचरा को अलग-अलग किया जाएगा। अलग किए गए गीला कचरा से जैविक खाद एवं केंचुआ खाद तैयार की जाएगी। डीएम ने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य प्रखंडों में भी घर-घर कूड़ा उठाव की सुविधा शुरू होगी। इसके लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। ताकि वो गीला और सूखा कचरा अलग-अगल डस्टबिन में डाले। साथ ही किसी भी स्थिति में गांव में कचरे को खुले में नहीं फेकें।

Most Popular