बिहार में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है हर महीने सड़क निर्माण को लेकर नई योजनाएं बनती है तो कई योजनाओं का काम पूरा होती है। ऐसे में बीते दिनों सड़क निर्माण के मामले में बिहार नया कृतिमान हासिल किया है। बता दे कि रोहतास के कोचस से कैमूर के मोहनिया तक 38 किलोमीटर का सिंगल लेन सड़क का निर्माण मात्र 98 घण्टे में हो गया। जो बिहार के लिए नया कृतिमान के रूप में है
बता दें कि भारत सरकार के केंद्रीय भू-तल परिवहन विभाग द्वारा पहले ही 105 घंटे में 75 किलोमीटर सड़क बनाने का विश्व रिकॉर्ड है। इस रोड के निर्माण का कार्य अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी करा रही है। इस सड़क का निर्माण आधुनिक तरीके से युद्ध स्तर पर किया गया। मात्र 98 घंटे में यह 38 किमी सड़क निर्माण पूरा करके बिहार राज्य ने पूरे देश को एक संदेश देने की भी कोशिश की गई कि बिहार में सड़क निर्माण के क्षेत्र में काफी तेजी से काम कर रहा है।
सड़क निर्माण के बाद बिहार ने एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया है। तारकोल से कालीकरण तक सड़क निर्माण जो 38 किलोमीटर लंबी है, केवल 98 घंटे में ही इसे पूरा कर लिया गया है। विभाग के अधिकारियों ने मुआयना के बाद कहा कि आने वाले अक्टूबर व नवंबर तक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर बिहार अग्रसर होगा। जिस पर निरंतर काम जारी है।