सवा साल से ज्यादा इंतजार के बाद पांच जुलाई से धनबाद से पटना जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा हुई है। गुरुवार को ही रेलवे ने इस ट्रेन की अधिसूचना जारी कर दी है। पर 48 घंटे बाद भी इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है। सोमवार की सुबह 8:05 पर ही ट्रेन खुल जाएगी। अब तक टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को आरक्षण केंद्र से मायूस लौटना पड़ रहा है।
इससे पहले धनबाद से डेहरी आन सोन जानेवाली ट्रेन की बुकिंग भी काफी लेट शुरू हुई थी। ट्रेन खुलने के चंद घंटे पहले बुकिंग शुरू होने से से पहले दिन दो सौ से कुछ ज्यादा यात्रियों ने ही सफर किया था। इससे रेलवे को नुकसान भी उठाना पड़ा। अब धनबाद-पटना इंटरसिटी का भी यही हाल है। इस ट्रेन के चलने से पटना के साथ-साथ झारखंड-बिहार के कई शहरों तक जानेवाले यात्रियों की मुश्किल आसान होनेवाली है।
खास तौर पर सुबह जसीडीह, झाझा, किउल, जमुई, लखीसराय और आसपास के शहरों तक पहुंचने वालों को अब सीधी ट्रेन मिल सकेगी। पर रेलवे ने यात्री आरक्षण प्रणाली में अब तक इस ट्रेन की बुकिंग फीड नहीं हुई है। आरक्षण देर से शुरू होने से टिकटों की बुकिंग कम ही हो सकेगी। हालांकि पटना से धनबाद के बीच चलने वाली इंटरसिटी में टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस ट्रेन में सेकेंड सीटिंग से फस्र्ट एसी तक का टिकट बुक करा सकते हैं। त्योहार स्पेशल बनकर चलने वाली ट्रेन का किराया ज्यादा है। तत्काल कोटे से टिकट करने की अनुमति नहीं दी गई है। रेलवे का कहना है कि जल्द धनबाद से भी टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।